नई दिल्ली : दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नरायण अस्पताल के नाम एक औक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रिपोर्ट की मानें तो, बीते 7 महीनों में इस अस्पताल में 331 से भी ज्यादा कोरोना से संक्रमित महिलाओं की डिलीवरी हो चुकी है, जिसमें 182 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल और 149 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई है.
इसके अलावा डिलीवरी के बाद इनमें से 7 नवजात बच्चों में कोरोना के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं जो थोड़े समय के बाद ठीक हो जाएंगे. बता दें कि मार्च के आखिरी में कोरोना शुरू होते ही इस अस्पताल को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. इतना ही नहीं अस्पताल के कई डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ कोरोना से संक्रमण भी हुए, जिनमें से कुछ की तो मौत भी हो गई.
- देश के इस अस्पताल में सबसे ज्यादा डिलीवरी
खबरों की मानें तो पिछले 7 महीनों में इस अस्पताल में केवल कोविड मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है. देश के सभी सरकार अस्पताल में से इस अस्पताल में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं, लेकिन अब इस अस्पताल के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दें कि LNJP अस्पताल देश का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है, जहां पर कोविड-19 से पीड़ित महिलाओं का डिलीवरी सबसे ज्यादा हुई है.
- 331 से भी ज्यादा डिलीवरी का रिकॉर्ड
LNJP अस्पताल में मार्च महीने से 11 हजार 500 से भी अधिक कोरोना पॉजिटिव या कोरोना के लक्षण वाले मरीज भर्ती हुए हैं. इन मरीजों में से 8 हजार से भी ज्यादा मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और अगर बात करें कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की तो इस अस्पताल के गायनोलॉजिस्ट, नियोनोटोलॉजी और एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया है.
- क्या कहना है डायरेक्टर का
LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि 'अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य सभी कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी जान दांव पर लगाकर मरीजों की सेवा की है. बीते 17 मार्च को LNJP को कोरोना अस्पताल घोषित किया गया था. इसके बाद से यहां पर 11 हजार 500 के करीब कोविड मरीजों को भर्ती किया गया था. इनमें से 7919 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले थे.'
उन्होंने आगे बताया कि '2700 के लगभग मरीजों में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब तक 1450 रोगियों की डायलिसिस की जा चुकी है. अगर बात करें डिलीवरी की तो अब तक 331 से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी हुई है. इनमें 182 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी नॉर्मल और 149 महिलाओं की सिजेरियन डिलीवरी हुई है.'
आपको बता दें कि कोरोना महामारी ने गर्भवती महिलाओं को भी चपेट में ले लिया है. शुरु के दिनों में WHO ने साफ कहा था कि कोरोना वायरस से संक्रमित महिलाओं द्वारा नवजात शिशुओं में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं, हालांकि बाद में गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात बच्चों में भी कोरोना के संक्रमण नजर आने लगे.