किसानों का अपमान करने के मामले में कंगना पर केस होगा दर्ज, कनार्टक कोर्ट ने दिए आदेशRelated Story

किसानों का अपमान करने के मामले में कंगना पर केस होगा दर्ज, कनार्टक कोर्ट ने दिए आदेश

पूजा राजपूत - अभिनेत्री कंगना रनौत(Kangana Ranaut) हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर हैं। हांलाकि कंगना की यही बेबाकी उन्हें कई बार बड़ी मुसीबत में भी फंसा देती है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। किसानों का अपमान करने के मामलें में कंगना के खिलाफ कर्नाटक की एक कोर्ट ने एफआईआर(FIR) दर्ज करने का निर्देश दिया है। कर्नाटक की तुमकुर कोर्ट ने वकील रमेश नाइक द्वारा दाखिल शिकायत के आधार पर अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ क्याथासंदरा पुलिस स्टेशन को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पूरा मामला, कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों के अपमान से जुड़ा है। दरअसल, हाल ही में कृषि से संबंधित तीन बिलों को संसद से मंजूरी मिलने के बाद देश के कई हिस्सों में किसान विरोध स्वरूप सड़क पर उतर गए थे। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा था कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के इसी ट्वीट(Tweet) पर कंगना ने भी रिप्लाई किया था।

प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3

अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा था 'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियां बहा दी।' कंगना के इसी ट्वीट पर जबरदस्त बवाल हुआ था। कंगना पर किसानों का अपमान करने उन्हें आंतकवादी कहने के आरोप लगे थे।

जैसे श्री कृष्ण की नारायणी सेना थी, वैसे ही पप्पु की भी अपनी एक चंपू सेना है जो की सिर्फ़ अफ़वाहों के दम पे लड़ना जानती है, यह है मेरा अरिजिनल ट्वीट अगर कोई यह सिद्ध करदे की मैंने किसानों को आतंकी कहा, मैं माफ़ी माँगकर हमेशा केलिए ट्वीटर छोड़ दूँगी ? https://t.co/26LwVH1QD9

हांलाकि बाद में कंगना ने एक और ट्वीट कर अपनी सफाई दी थी और कहा था कि अगर वह किसानों का अपमान करने की दोषी साबित हुई तो वो ट्वीटर छोड़ देंगी। कंगना के इसी ट्वीट के खिलाफ वकील रमेश नाइक ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि कंगना ने किसानों का अपमान किया है। कंगना के ऊपर युवाओं के मन में अहिंसा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे भड़काऊ बयान देना का भी इल्ज़ाम लगाया गया था। वकील रमेश नाइक ने अपने शिकायत पत्र में कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 504, 108 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। और अब कर्नाटक की तुमकुर कोर्ट ने अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं.

Related Story

अन्य समाचार