संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के अभ्यर्थियों को फर्जी कॉल कर उन्हें परेशान करने का मामला प्रकाश में आया है। एसटीईटी का आवेदन सितंबर 2019 में ऑनलाइन लिया गया था। आवेदन लेते समय मोबाइल नंनंबर, ईमेल आईडी आदि जानकारी ली गयी थी। जिसकी परीक्षा जनवरी 2020 में विभिन्न केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से ली गयी थी। परीक्षा में हुए धांधली को लेकर परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा रद्द कर दी गयी थी। पुन: परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 9 सितंबर 2020 से 21 सितंबर 2020 के बीच ली गयी। ऑनलाइन परीक्षा देकर आए कुछ अभ्यर्थियों को बीएसईबी पटना के नाम पर फर्जी कॉल करके प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही परीक्षार्थियों को उनकी व्यक्तिगत जानकारी भी बताई जाती है। अंक बढ़ोतरी को लेकर रुपये भेजने की बात भी कही जा रही है। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड लेकर गए थे जो केंद्र पर ही जब्त कर लिया गया था। अब अलग-अलग नंबरों से अभ्यर्थियों को कॉल व व्हाट्सएप पर मैसेज आने लगे हैं। भगवानपुर पंचायत के अभ्यर्थी दिनेश कुमार दिनकर ने बताया कि बीते दिन 7364006635 से फोन आया कि बीएसईबी पटना बेल्ट्रान कंपनी से बोल रहे हैं। व्यक्तिगत जानकारी बता कर कहा कि आपको 87 अंक प्राप्त हो रहा है, जो सफल श्रेणी से बाहर है। यदि सफल होना है तो आपको अभी 40 हजार रुपये भेजना होगा। और 40 हजार मेरिट लिस्ट के समय देना होगा। बताया कि उन्होंने व्हाट्सएप नंबर 9163741330 से आधार कार्ड भेजा। वही देवेन्द्र दास ने बताया कि 9117751041 से कॉल आया उक्त जानकारी देते हुए खाता धारक संदीप कुमार को रुपये भेजने को कहा गया। अभ्यर्थियों ने संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि कोई अभ्यर्थी इनका शिकार न हो जाए।
खेत देखने जा रहे अधेड़ की करंट लगने से मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस