जम्मू-कश्मीर में Coronavirus के कुल मामले 81,793 हुए

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के नए 696 मामले पाए गए। इससे इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 81,793 हो गई। गुरुवार को कुल 696 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 276 जम्मू डिविजन के हैं जबकि 420 लोग कश्मीर डिविजन के हैं।

अब तक यहां कुल 69,020 लोग कोरोना से उबर चुके हैं। अब तक यहां 1291 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। गुरुवार को नौ लोगों की मौत हुई।
यहां इस समय एक्टिव केसेज की संख्या 11,482 है, जिनमें से 5284 जम्मू और 6198 कश्मीर डिविजन में हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार