भिंडी एक ऐसी सब्जी है, जिसे बच्चे से लेकर बूढ़े तक बहुत ही चांव से खाते हैं। बच्चे इस सब्जी को खाने के लिए पूरे साल इंंतजार करते हैं। इसको आप तरह तरह बनाकर खा सकते हैं। इसमें मौजूद गुण आपको हैल्दी बनाए रखने में भी मदद करते हैं। भिंडी को आप चाहे तो भरकर बनाके खा सकते हैं या फिर इसे दाल में फ्राई करके। ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से इसे खाना पसंद करते हैं। दरअसल, हम उन दो गलतियों की बात कर रहे हैं, जिसे हर इंसान कभी न कभी जरूर करता है, जबकि नहीं करना चाहिए।
भिंडी खाने के बाद न खाएं करेला
कई लोग भिंडी के साथ साथ कई तरह की सब्जियां भी खाना पसंद करते हैं। जिस मौसम में भिंडी होता है, उसी मौसम मे करेला भी खूब बिकता है। ऐसे में कई लोग इन दोनों सब्जी को एक साथ खाना पसंद करते हैं। लेकिन आपको भिंडी खाने के बाद गलती से भी करेला नहीं खाना चाहिए। दरअसल, भिंडी के तुरंत बाद अगर आप करेले का सेवन करेंगे तो इससे आपकी बॉडी में जहर फैल जाता है, जिसकी वजह से आपकी मौत भी हो सकती है। ऐसे में आपको इसका सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
भिंडी खाने के बाद मूली खाना भी है खतरनाक
भिंडी खाने के बाद मूली का सेवन करने से आपको त्वचा संबंधी रोग हो सकता है। क्योंकि मूली और भिंडी का मिक्सर होने पर त्वचा में कई तरह का बदलाव होता है, जिसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं। ऐसा करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इतना ही नहीं, कई बार अगर आप बार बार ये गलती दोहराते हैं, तो आपका चेहरा पूरी तरह से खराब हो जाता है, जिसके लिए आपको लंबा इलाज भी करवाना पड़ सकता है।