संवाद सहयोगी, निर्मली(सुपौल): प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राम विजय पंडित की अध्यक्षता में सेविकाओं की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को लेकर उपस्थित सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कई दिशा निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करते हुए सीडीपीओ कुमारी पुष्पा ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 के लिए लोगों में मतदान के प्रति जागरूक होने एवं लोकतंत्र में लोगों को अपने मतों की भूमिका को लेकर शत-प्रतिशत जागरूक किया जाए। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के महिला पर्यवेक्षिका रंजू कुमारी व दीपा कुमारी, सुलेखा कुमारी, राधा देवी, इंदु कुमारी, उषा कुमारी, ममता कुमारी, अश्मीना खातून, सबरुन बेगम, नीला देवी आदि सेविका मौजूद थी।
अंक बढ़ोतरी के लिए फर्जी कॉल से एसटीईटी अभ्यर्थी परेशान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस