जागरण संवाददाता,सासाराम: रोहतास। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जिले के पांच विधानसभा के लिए तीन सामान्य प्रेक्षक और एक पुलिस प्रेक्षक भेजा है। सभी प्रेक्षकों को जिला अतिथि गृह में ठहराया गयाहै।
जिला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार कोई भी आम व्यक्ति चुनाव से संबंधित शिकायत जिला अतिथि गृह में जाकर दिन 10 से लेकर शाम 5 बजे तक कर सकता है। सामान्य प्रेक्षक डॉ बीआर अम्बेडकर को करगहर, दिनारा विधानसभा, स्वतंत्र सिंह को सासाराम और नोखा विधानसभा क्षेत्र की तथा चेनारी विधान सभा के लिए सामान्य प्रेक्षक अब्दुल समद को जिम्मेदारी आयोग ने दी है। वहीं पुलिस प्रेक्षक की जिम्मेवारी डॉ एमके नायक को दी गई है। प्रशासन ने उनके मोबाइल नंबर भी सार्वाजनिक किया है ताकि आमलोग किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना दे सके।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस