दिलीप कुमार-सायरा 11 अक्टूबर को नहीं मनाएंगे शादी की सालगिरह

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो इस साल 11 अक्टूबर को पड़ने वाले शादी की सालगिरह को नहीं मानऐंगे। क्योंकि कोरोनावायरस के चलते उन्होंने अपने दो छोटे भाइयों को खो दिया है।दिग्गज अभिनेता ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर संदेश देते हुए लिखा, सायरा बानो खान के तरफ से संदेश-अक्टूबर 11 मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन रहा है। ये वही दिन है जब दिलीप साहब ने मुझसे शादी की थी और मेरे जीवन का सपना सच हुआ था। इस साल हम लोग सालगिरह नहीं मना रहे हैं। सभी जानते हैं कि हमने दो भाइयों एहसान भाई और असलम भाई को खो दिया है। कोरोनावायरस के चलते कई सारे परिवारों ने कई सारे लोगों को खो दिया है। इस कठिन समय में हमारा आप लोगों से निवेदन है कि हम सभी एक दूसरे कि सुरक्षा और बेहतरी के लिए भगवान से प्रार्थना करें। उम्मीद करती हूं कि भगवान हम सबका साथ दे। सुरक्षित रहें।

दिलीप कुमार और सायरा ने 11 अक्टूबर 1966 में एक दूसरे से शादी की थी। इस साल 11 अक्टूबर को शादी के 54 साल पूरे हो जाएंगे।
-आईएएनएस
एवाईवी/जेएनएस

अन्य समाचार