महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से पहले किए गए कड़े इंतजाम, घर के बाहर हुई तैनात पुलिस
स्वीटी गौर - 11 अक्टूबर को महानायक का 78वां जन्मदिन है । ऐसे में पुलिस को पूरी उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन के चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके बंगले के बाहर जरूर इकट्ठा होंगे जिसके चलते पुलिस ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
बिग बी के घर के बाहर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा और पुलिस की हर तरीके से कोशिश रहेगी कि ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो पाए । कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों का एक साथ इकट्ठा होना खतरे से खाली नहीं है। खबरें यह भी हैं कि अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन की पार्टी को भी कैंसिल कर दिया है। इस साल महानायक अपने परिवार के साथ ही वक्त बिताएंगे और अपने इस खास दिन को बड़ी ही सादगी के साथ मनाएंगे।
यह सभी जानते हैं कि जो हालात इस वक्त कोरोना की वजह से चल रहे हैं उसमें लोगों का एक साथ इकट्ठा होना सही नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी के लिए बेहद जरूरी है। अमिताभ बच्चन इस समय रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। वह लगातार इसकी शूटिंग में व्यस्त हैं और ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करके अपने बाकी के रुके हुए कामों को जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। खबरें यह भी हैं कि अमिताभ अपने जन्मदिन के दिन भी शूटिंग पर रहेंगे।
Related Story