जिले में 775 मतदाता बैलेट से करेंगे मतदान

शेखपुरा। चलने-फिरने से लाचार मतदाताओं का मतदान कराने के लिए पोलिग पार्टी घर-घर घूमेगी। पोलिग पार्टी ऐसे लाचार मतदाताओं के घर पर जाकर उनसे मतदान करवाएगी। ऐसे लाचार मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने शर्त निर्धारित किया है। ये मतदाता बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। इस तरह के विशेष मतदान के लिए जिला मेन 775 मतदाताओं ने आवेदन दिया है। इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के 389 तथा बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में 386 मतदाता हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने बताया इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव आयोग ने कोरोना से ग्रसित मतदाता के साथ 80 साल से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा दिया है। मतदान की ऐसे सुविधा हासिल करने के लिए मतदाता को अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पांच अक्टूबर तक आवेदन देना था। निर्धारित तिथि तक जिला के 775 मतदाताओं ने बैलेट पेपर से मतदान का आवेदन दिया है। इसमें से सभी दिव्यांग तथा 80 साल से उपर की आयु के हैं। बैलेट पेपर से मतदान के लिए जिला में एक भी कोरोना संक्रमित मतदाता ने आवेदन नहीं दिया है।

शेखपुरा व बरबीघा विस क्षेत्र से चार प्रत्याशियों के नामांकन रद यह भी पढ़ें
..............
मतदान कराने घर-घर जाएगी पोलिग पार्टी
...........
28 अक्टूबर से पहले होगी बैलेट वोटिग  
.........
जागरण संवाददाता, शेखपुरा : लाचार मतदाता अपने घर पर ही मतदान करेगें। इसके लिए स्पेशल पोलिग पार्टी बनाई जाएगी। यह मतदान आम मतदान की तिथि 28 अक्टूबर से पहले होगी। इसके लिए ऐसे चिहित मतदाताओं को पहले लिखित सूचना भेजी जाएगी। सूचना में घर पर मतदान के लिए 2 तिथि दी जायेगी। तय तिथि पर चलंत पोलिग पार्टी मतदाता के घर पर जाकर उनसे मतदान कराएगी। पहली तिथि पर मतदाता नहीं मिले तो नोटिस में दी गई दूसरी तिथि पर भी पोलिग पार्टी मतदाता के घर जायेगी। दूसरी तिथि पर भी मतदाता नहीं मिले तो उनके मतदान का अवसर समाप्त माना जायेगा। ऐसे लाचार मतदाता से भी पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया जायेगा। चलंत पोलिग पार्टी के साथ मजिस्ट्रेट-पुलिस के साथ पीठासीन पदाधिकारी भी साथ-साथ चलेगें। पीठासीन पदाधिकारी अपने सामने मतपत्र देकर मतदाता से सीलबंद बक्से में मतदान करायेगें। मतदान से पहले ऐसे मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराया जायेगा। जो बैलेट पेपर से मतदान के लिए आवेदन दिया है। इन मतदाताओं की भौतिक जांच घर-घर जाकर की जाएगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार