ड्रग्स मामले में पूछताछ के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आईं श्रद्धा कपूर, शेयर किया ये वीडियो
बीते दिनों फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियों के नाम ड्रग्स मामले में सामने आए। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, करिश्मा प्रकाश और रकुल प्रीत सिंह से पूछताछ की थी। श्रद्धा का नाम कथित रूप से कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिन्हें पहले NCB द्वारा बुलाया गया था। वहीं अब लगता है एक्ट्रेसेस एक बार फिर से अपनी लाइफ में नॉर्मल होने की कोशिश कर रही हैं। कुछ दिनों पहले खबर थी कि जल्द दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए वापस गोवा रवाना होगी। वहीं अब श्रद्धा कपूर भी काफी समय बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आई।
दरअसल, श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कि है जिसमे तीन वीडियोज है इन वीडियो में एक्ट्रेस घर पर वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। जाहिर है ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद एक्ट्रेस काफी तवान में थी। जो अब वर्कआउट से दूर कर रही हैं। लगभग दो सप्ताह के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। श्रद्धा कपूर ने NCB पूछताछ के बाद अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट है।
Home fitness with @_praveen_nair and @maaheknair ??? Thank you both for being my fitness gurus since #ABCD2!? Our video call workouts have been beyond amazing ⭐️? #HomeWorkout #FitnessFun #HealthIsWealth P.s: thank you @realmelink for my fitness companion + watch ☺️? #realmeWatch
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor) on Oct 8, 2020 at 9:10pm PDT
वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने लिखा, '@_praveen_nair और @maaheknair के साथ होम फिटनेस #ABCD2 के बाद से मेरे फिटनेस गुरु होने के लिए आप दोनों का धन्यवाद! हमारे वीडियो कॉल वर्कआउट अद्भुत #HomeWorkout #FitnessFun #HealthIsWealth।
#ShraddhaKapoor reached at NCB
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Sep 25, 2020 at 11:30pm PDT
एनसीबी की पूछताछ में श्रद्धा कपूर ने बताया कि फिल्म 'छिछोरे' की शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत को वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते देखा था। श्रद्धा ने यह भी कहा कि वे फिल्म की सक्सेस पार्टी के लिए पावना लेक के किनारे स्थित सुशांत के फार्महाउस पर गई थीं। इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था। हालांकि, श्रद्धा ने खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया।
Related Story