ड्रग्स केस में दीपिका से पूछताछ के बाद ट्विटर पर पहली बार आए रणवीर सिंह, जानें अब क्या कहा
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के व्हाट्सएप चैट सामने आया था। एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से पूछताछ की थी। दीपिका और रणवीर सिंह ने उसके बाद से सोशल मीडिया पर कोई ट्वीट नहीं किया। उनका आखिरी ट्वीट सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद का था जिसमें उन्होंने अभिनेता को श्रद्धांजलि दी थी। जब एनसीबी ने दीपिका से पूछताछ की थी, उस वक्त रणवीर ने सोशल मीडिया पर चुप्पी साधे रखी। वहीं अब लगभग चार महीने बाद रणवीर सिंह की तरफ से एक ट्वीट किया गया है।
Let us #Unite2FightCorona ! ??? https://t.co/zHN9XBCGDa
अब रणवीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कैंपेन को लेकर ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर सभी से एकजुट होने की अपील की है। जिसके बाद अन्य क्षेत्रों की हस्तियों समेत बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी के इस जागरुकता कैंपेन का समर्थन किया। इसी कड़ी में एक्टर रणवीर सिंह ने भी पीएम की मुहिम का समर्थन किया है। उन्होंने पीएम की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं। उन्होंने हैशटैग Unite2FightCorona का इस्तेमाल भी किया है।
बता दें कि एनसीबी के पास अब तक कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह या किसी दूसरे निर्माता निर्देशक के नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त होने की जानकारी सामने आई हो। रिया चक्रवर्ती को भी मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। अब दीपिका पादुकोण भी वापस गोवा जाकर अपनी फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर चुकी हैं।
ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम सामने आने के वक्त वह गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में दीपिका के साथ युवा अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एनसीबी के बुलावे पर दीपिका को अपनी इस फिल्म की शूटिंग बीच में से ही छोड़कर आना पड़ा था। कुछ दिन तो उन्होंने वहां जाकर क्वारंटीन में बिताए। और, जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की तो उसके दो से तीन दिन बाद ही उन्हें एनसीबी का समन पहुंच गया था।
Related Story