सार मूल रूप से रूस की रहने वाली महिला नादिया ने पुलिस को बताया कि उसने बेंगलुरु निवासी महेश से सात साल पहले शादी की थी।उनके एक बच्चा भी है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बेंगलुरु से वृंदावन आया युवक अपनी विदेशी पत्नी को सोता छोड़कर बच्चे के साथ लापता हो गया। पत्नी ने कोतवाली पुलिस से पति को तलाशने की गुहार लगाई है।मूल रूप से रूस की रहने वाली महिला नादिया ने पुलिस को बताया कि उसने बेंगलुरु निवासी महेश से सात साल पहले शादी की थी। उनके एक बच्चा भी है। महिला का कहना है कि कुछ दिनों से परिवार में अनबन के चलते पति महेश उसे और बच्चे को लेकर बुधवार को वृंदावन आया।यहां प्रेम मंदिर के समीप एक गेस्ट हाउस में कमरा लेकर ठहरा। सुबह पति बच्चे को लेकर कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह लौटकर नहीं आया। पुलिस ने उसके पति की तलाश का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर उसके पति और बच्चे की तलाश की जा रही है।