बच्चों को पढ़ाने के लिए पिता ने किया यह काम, पिता की मेहनत जीत रहा है लोगों का दिल

बच्चों के पालन-पोषण के लिए माता-पिता क्या कुछ नहीं करते हैं. हर मां-बाप का यही सपना होता है कि किसी भी तरह वो अपने बच्चों को पूरी शिक्षा दें ताकि वो बड़ा होकर अपना नाम बनाए. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर यही संदेश देती है. चाहे अमीर हो या गरीब हर माता-पिता अपने बच्चों की परवरिश में पूरी जान लगा देते हैं.

एक पिता की तेजी से वायरल हो रही तस्वीर में छिपे मैसेज को देख लोग बेहद इमोशनल हो रहे हैं. हरियाणा की इस तस्वीर में एक गरीब पिता अपने बच्चों को तपती धूप में साइकिल पर बैठा कर स्कूल ले जाता हुआ नजर आ रहा है. बच्चों को साइकिल पर बैठने में तकलीफ ना हो इसके लिए पिता ने एक अनोखी तरकीब निकाली है.
उसने एक प्लास्टिक क्रेट को काटकर एक छोटी सीट का शेप देते हुए उसे इपनी साइकिल में फिक्स किया है. जिस पर बच्चे आराम से पीछे बैठ कर अपने पिता के साथ स्कूल जा रहे हैं.
इस तस्वीर को आईपीएस ऑफिसर पंकज नैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'बच्चों के लिए उनके पिता ही सबसे बड़े हीरो होते हैं.' इंटरनेट पर लोग इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे है. साथ इस पिता की अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत को सलाम कर रहे हैं.

अन्य समाचार