क्या सीने की जलन दूर करनेवाली दवाओं के इस्तेमाल से बढ़ जाता है डायबिटीज का खतरा?

अक्सर इस्तेमाल की जानेवाली प्रोटोन पम्प इन्हीबिटर्स (PPI) दवा सीने की जलन के लक्षण को कम करती है. मगर एक नए शोध में बताया गया है कि सीने की जलन में काम आनेवाली दवाइयों के सेवन से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.

'सीने में जलन की दवा' के इस्तेमाल से डायबिटीज का खतरा
चीनी शोधकर्ताओं ने 2 लाख से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों के मेडिकल डेटा से नतीजा निकाला है. उन्होंने पाया कि सीने की जलन में प्रोटोन पम्प इन्हीबिटर्स कहलानेवी दवाएं जैसे ciphex, Nexium, Prilosec, Prevacid, Protonix के नियमित सेवन से टाइप 2 टाइबिटीज विकसित होने का खतरा 24 फीसद ज्यादा होता है. उन्होंने ये भी बताया कि जितने ज्यादा समय तक प्रोटोन पम्प इन्हीबिटर्स दवा का इस्तेमाल किया गया , डायबिटीज की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई.
गट पत्रिका के 28 सिंतबर के ऑनलाइन संस्करण में लिखा गया, "PPI के नियमित सेवन से टाइप 2 डायबिटीज बढ़ने का खतरा रहता है. बीमारी उस सूरत में और ज्यादा बढ़ सकती है जब दवाइयों का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाए". इससे पहले के शोध में बताया गया था कि PPI दवा का लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर किडनी की बीमारी, हड्डियों का कमजोर पड़ना और पाचन तंत्र में संक्रमण की समस्या हो सकती है. मगर, रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि लंबे समय तक PPI का इस्तेमाल करनेवालों को ब्लड शुगर पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. जिससे डायबिटीज के खतरे का पता लगाया जा सके.
शोधकर्ताओं ने बताया 24 फीसद बढ़ जाता है खतरा
शोधकर्ताओं ने बताया कि जब मरीजों ने PPI का सेवन करना छोड़ दिया तो उनमें डायबिटीज का खतरा भी जल्द ही कम हो गया. लेकिन ध्यान देना जरूरी है कि शोध को PPI और डायबिटीज के बीच कारण और प्रभाव को साबित करने के लिए नहीं किया गया था. उनका कहना है कि नए शोध से सिर्फ दोनों के बीच संबंध का पता चलता है.
पेट में एसिडिटी बढ़ने की वजह से खुराक का कुछ हिस्सा पलट कर पेट की नली में दाखिल हो जाता है. जिसके नतीजे में सीने के निचले हिस्से में दर्द की भयंकर लहर महसूस होती है. मेडिकल की परिभाषा में उसे 'सीने की जलन' या 'हार्ट बर्न' भी कहा जाता है. सीने की जलन खत्म करने के लिए PPI किस्म की दवाएं आसानी से मुहैया हो जाती है.
Health Tips: सर्दी-जुकाम से बचने के लिए 5 देसी तरीके हो सकते हैं मददगार, जानिए क्या हैं उपाय
Health Tips: सरसों के तेल से मिलते हैं ये 5 लाभ, रखता है दिल को हेल्दी और बढ़ाता है इम्युनिटी

अन्य समाचार