भारत में एक दिन में कोविड-19 के 70,496 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख से अधिक हो गई। वहीं, देश में करीब एक महीने बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से कम हो गई है, जो कुल मामलों का 12.94 प्रतिशत है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,06,490 हुई केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 69,06,151 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 964 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,06,490 हो गई।
अब तक 59,06,069 हुए ठीक आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,06,069 हो गई है। इससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की दर बढ़कर 85.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 8,93,592 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है।
कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54% कोविड-19 से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 16 सितम्बर को 50 लाख और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे।
अब तक 8,46,34,680 नमूनों की जांच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में आठ अक्टूबर तक कोविड-19 के 8,46,34,680 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 11,68,705 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।
कोरोना वायरस को रोकने के उपाय
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'सभी देशों को सही दृष्टिकोण के साथ हर पहलू पर काम करने की जरूरत है।'
कोरोना से मौत का आंकड़ा रोकने के लिए इन 6 उपायों पर देना होगा जोर
उन्होंने कहा, 'कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को 1) मरीजों के पहचान, 2) टेस्ट, 3) मरीजों की देखभाल, 4) स्वच्छता, 5) मास्क और 6) टीकों जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इन उपायों पर सबने मिलकर काम नहीं किया तो परिणाम बहुत बुरे होंगे।'
कोरोना से हो सकती है 2 मिलियन लोगों की मौत
उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं' है, क्योंकि अगर हम नौ महीनों में 1 मिलियन लोगों की मौत होते हुए देखा है। अगर अगले नौ महीनों में कोई प्रभावी टीका नहीं मिला और एक दिशा में काम करने में असफल हुए, तो कोरोना वायरस से मृत्यु का आंकड़ा 2 मिलियन हो सकता है।
उन्होंने कहा, 'असली सवाल यह है कि क्या हम सामूहिक रूप से इस बात के लिए तैयार हैं कि इस नंबर से बचने के लिए हमें क्या करना है? यदि विश्व के नेता कोरोना के उपायों को बेहतर ढंग से लागू नहीं करते हैं, तो कोविड-19 वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले 2 मिलियन या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है।'
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)