नवरात्रि में मिलते है ये संकेत तो समझें अब माता की कृपा हो चुकी है आप पर

प्रति वर्ष आने वाली शारदीय नवरात्रि बेहद खास मानी जाती है। 9 दिनों तक चलने वाला पूजन, व्रत हमारे आसपास सकारात्मक ऊर्जा का घेरा बना देता है। इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरु हैं। लेकिन आज हम आपको उन संकेतों के विषय में बता रहे हैं जो अगर नवरात्रि के दौरान आपके साथ भी घटे हैं तो समझ लें कि किसी ना किसी रूप में आप पर माता रानी की विशेष कृपा हुई है या आने वाले समय में होने वाली है।

1. सपनों का आना कोई नई बात नहीं है लेकिन नवरात्रि के विशेष दिनों में कुछ खास सपने आपको खास संकेत देते हैं। अगर आपने धन-संपदा पाने की मनोकमना के साथ यह व्रत किया हो और इन नौ दिनों में कभी भी अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे, तो यह मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन का संकेत है।

2. शृंगार करना महिलाओं के लिए नई बात नहीं है,लेकिन नवरात्रि के दिनों में अगर आपको दिन के किसी भी समय सोलह शृंगार में कोई महिला दिख जाए तो समझें कि माता रानी की आप पर कृपा हुई है। आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक-सामाजिक या अन्य तरह की हर परेशानी दूर हो सकती है।
नवरात्रि की पूजा में नारियल और कमल के फूल विशेष महत्व होता है, इसलिए इन दिनों अगर नारियल, हंस या कमल का फूल सुबह-सुबह दिख जाएं तो समझें कि माता रानी की कृपा आप पर हो चुकी है या होने वाली है।
वैसे तो सामान्य जीवन में सांप का दिखना किसी को भी डरा सकता है, लेकिन यह आपको शुभ संकेत भी देता है। इन नौ दिनों के बीच अगर आप किसी यात्रा पर जाते हैं और अगर अपनी दाहिनी ओर आपको सांप या बंदर दिख जाए तो बेहद शुभ संकेत है।
सुबह आंख खुलते ही या पूजा के दौरान अगर मंदिर की घंटियों की आवाज या शंख की ध्वनि सुनाई दे, तो समझें कि माता रानी आप पर प्रसन्न हैं। आगे के जीवन में यह आपके जीवन में खुशी और प्रसन्नता आने के संकेत हैं लेकिन बुरे काम करने से बचें।

अन्य समाचार