Jammu and Kashmir में कोरोना के 621 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 81 हजार पार

जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 621 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 81,097 हो गई है। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 621 नए मामलों में, 260 मामले जम्मू संभाग से और 361 मामले कश्मीर संभाग से हैं।

इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 14 लोगों की मौत हो गई है, जिससे प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,282 हो गई है, वहीं इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 67,684 हो गई है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 12,131 है, जिनमें से 5,976 मामले जम्मू संभाग से और 6,155 कश्मीर संभाग से हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार