हरा धनिया से बनाएं ये 3 फेस पैक्स: जब बात स्किन केयर की आती है तो हम फलों को ज्यादा भाव देते हैं पर क्या आप जानती हैं कि सब्जियों से भी रूप मे निखार पैदा किया जा सकता है।
ऐसी ही सब्जी में एक है धनिया की पत्ती जो कि त्वचा के लिये कई मामलों में बढियां साबित होसकती है। हरी धनिया की पत्ती किसी भी टाइप की स्किन पर लगाई जा सकती है।
इसमें ढेर सारा एंटीऑक्सीडेंट होता है जो एक्ने, स्कार और पिंपल आदि से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। अगर चेहरे पर तेजी से झुर्रियां आ रही हैं तो भी आप इसका पेस्ट बना कर लगा सकती हैं।
धनिया का फेस पैक और स्किन स्क्रब बनाने के लिये इनकी पत्तियों को धो कर कुछ मिनटो के लिये भिगो कर रख दें। अब आइये जानते हैं इनका यूज़ कैसे किया जा सकता है:
धनिया पत्ती + टमाटर का जूस + नींबू का जूस + मुल्तानी मिट्टी
देखकर हैरान रह जाएंगे रात में 5 मिनट इसे लगा लो,सुबह चेहरा…
नारियल पानी के बेहतरीन फायदे, सौंदर्य से 5 बड़ी बीमारियां तक
सांवला चेहरा भी हो सकता है गोरा - इन तरीकों से
एक महीने में सिर्फ 3 बार लगायें ये चीज और पायें घने लम्बे…
सबसे पहले आधी कटोरी भींगी हुई धनिया की पत्ती पीस लें। अब इस पेस्ट में पांच चम्मच टमाटर का रस और नींबू का रस मिक्स करें। उसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। जब आपका पेक रेडी हो जाए तब इसे स्किन पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा साफ और गोरा दिखेगा।
धनिया की पत्तियां + अंडे का सफेद भाग + पाउडर ओट्स
सबसे पहले, मिक्सर में 1/2 कटोरी गीली धनिया पीस लें। फिर अंडे का सफेद हिस्सा ले कर धनिया के पत्तों में मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर उसमें ओट्स पावडर डालें और स्क्रब तैयार करें। इस स्क्रब से चेहरे कीमसाज करें। इससे आपके ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स पोर्स से मिकलेंगे।
धनिया पत्तियां + दही + वेरा जेल + दूध पाउडर + चावल पाउडर + काओलोनाइट क्ले
1/2 कटोरी गीली हरी धनिया रखें। दही लें। एलोवेरा के पेड़ से जेल निकाल लें। सबसे पहले दही और एलोवेरा जैल मिला लें। एक ग्राइंडर में धनिया का पेस्ट पीस लें, फिर उसमें अन्य सामग्रियां मिक्स करें।
अबइसमें 1 टीस्पून काओलोनाइट क्ले मिक्स करें। आप चाहें तो इसमे रोजवॉटर या कच्चा दूध भी मिक्स कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें। यह एक क्लींजर की तरह काम करता है।