लोगों में बहुत पहले से ही यह धारणा बनी हुई है कि किसी भी प्रकार का सांप हो यदि उसने किसी व्यक्ति को काटा है तो फिर उस आदमी कै बचना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। दरअसल लोग समझते है कि सारे सांप बहुत ही जहरीले होते है। जबकि ऐसा नहीं है। भारत में पाए जाने वाले तकरीबन छ सौ प्रकार के सांपों में महज कुछ ही किस्म के सांप ऐसे होते है जो जहरीले होते है । कई लोग तो सांप के जहर की बजाय डर से ही मर जाते है। लोगों को सांप के काटते ही दिल का दौरा पड़ जाता है। ऐसे में साँप काटने पर पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले सीधा लिटा देना चाहिए और उसे ढ़ाढ़स बंधाना चाहिए, जिससे वह शान्त रह सके। इसी बीच पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इसमें एक पल की भी देरी भी पीड़ित व्यक्ति के लिए घातक हो सकता है।