नीम की दातुन से दांतो की सफाई करना होता है बहुत लाभदायक

वर्तमान में अधिकांश लोग दातुन करने के लिये मार्केट में आने वाले विभिन्न प्रकार के टूथपेस्ट का बखूबी इस्तेमाल करते है। लेकिन पुराने समय में या आज भी कई ग्रामीण लोग दातुन के लिये नीम का ही इस्तेमाल करते है। नीम एक औषधीय पेड़ है। इसकी पत्तियां, बीज, फूल,फल आदि सेहत के लिये बहुत ही फायदेमंद होते है। माना जाता है कि नीम से दांत साफ करने पर दांतों से जुड़ी हर समस्या का पूर्ण समाधान हो जाता है। नीम में सेहत के लिये फायदेमंद गुणों का भंडार मौजूद है।


अन्य समाचार