जोक्स: बॉयफ्रेंड को फोन करके कहती है लड़की- जानू, घर पर कोई नहीं है..

जोक्स का खजाना लेकर हम एक बार फिर से हाजिर हैं. आज के हमारे जोक्स पहले के चुटकुलों से थोड़े अलग हैं. जब आप इन्हें पढेंगे तो आपकी तबियत मस्त हो जाएगी. कहने का मतलब हैं आप हंस हंस के लोटपोट हो जाओगे. हमारा आप तक इन चुटकुलों को पहुँचाने का एक ही मकसद होता हैं कि आपके दुःख भरे दिन में ये चुटकुले मलहम का काम करे. आप इन्हें पढ़ खुब हँसे और हंसी की दुनियां में खो जाए. ये आपको डिप्रेशन में नहीं जाने देते हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ते हैं.

पप्पू ट्रेन में सुसु कर के आया तो उसका पूरा पायजामा पूरा गीला था.
बीवी पप्पू से - आप का पायजामा गीला क्यों है?
पप्पू- क्योंकि टॉयलेट में लिखा है 'शरीर का कोई भी हिस्सा बाहर न निकालें'
बार में दो लोग साथ बैठ कर शराब पी रहे थे.
एक जो पूरा टुन्न हो चूका था बोला.
'यार तेरी मां बहुत सुंदर है, मुझे वो बहुत अच्छी लगती है.
मरता हूं उस पर. इस ढलती उम्र में भी एकदम मॉडल दिखती है'
बार में एकदम सन्नाटा.
लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा..
तभी दूसरा उठा और बोला..
'घर चलो, आपको चढ़ चुकी है पापा'
क्लास रूम में मैडम ने बोला, 'इंग्लिश में my teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ'
थोड़ी देर बाद एक लड़के ने खड़े होकर मैडम से पूछा.
'मैडम जी छम्मकछल्लो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?'
मैडम उसी समय बेहोश.
मोनू मस्ती में साईकल चलाते हुए जा रहा था.
उसने एक खूबसूरत हसीना को पीछे से ठोकर मार दी.
लड़की- अंधे, घंटी नहीं मार सकता था?
सोनू ने बोला - पूरी साइकिल तो मार दी,
अब क्या घंटी अलग से फेंक के मारूं?
लड़के के घर वाले - वैसे तो हमारे लड़के में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़की के घर वाले - कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी
टीचर पप्पू से - तुम बताओ की इंसान के बच्चे और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?
पप्पू ने जवाब दिया - सर गधे के बच्चा गधा ही बनता है और उल्लू का बच्चा भी उल्लू ही बनता है.
लेकिन इंसान का बच्चा ही सिर्फ गधा भी बन सकता है और उल्लू भी.
पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है.
लोग बस कुछ दिन सिगरेट-शराब पीते हैं
और उन्हें इसकी लत लग जाती है.
एक हमको देखो.
हम बचपन से पढ़ रहे हैं लेकिन आज तक आदत नहीं लगी.
इसे कहते है आत्म संयम!!

अन्य समाचार