औरंगाबाद शहर में कोरोना के मिले 27 नए संक्रमित

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो गया। चुनावी पारा के साथ कोरोना का पारा भी चढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले में 40 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों के 27 संक्रमित शामिल हैं।

डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि शहर के सिन्हा कॉलेज रोड, सर्वाेदय नगर, अहरी, गंगटी, कर्मा रोड, इस्लाम टोली, क्लब रोड समेत कई मोहल्लों में कोरोना के संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि एंटीजेन किट से जांच में 24, ट्रूनेट मशीन से 5 एवं आरटीपीसीआर से जांच में 11 संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3701 हो गई है। 3467 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 232 है। कोरोना से अब तक 12 की मौत हो चुकी है। कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी। कारण, प्रचार एवं नामांकन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। लोग बगैर मास्क के बाहर रह रहे हैं। भीड़ में बगैर मास्क लगाए रहते हैं जिस कारण कोरोना का खतरा बढ़ गया है। इधर कोरोना का पारा नीचे चला गया था परंतु गुरुवार को अचानक ऊपर आ गया। 40 संक्रमित के मिलने से स्वास्थ्य विभाग चितित है।
पूर्व मंत्री, विधायक समेत 43 प्रत्याशियों ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार