बच्चा का घर में होना किसे अच्छा नही लगता है.बच्चे के बिना तो घर सुना-सुना लगता है.लेकिन जिस घर में बच्चे हों.उस घर के सदस्यों को बच्चे का खास ख्याल रखना चाहिए.क्योंकि कई बच्चे कई बार कोई ऐसे चीज निगल लेते हैं जो उनके लिए खतरनाक साबित होता है.छोटे बच्चे अक्सर कोई भी चीज उठाकर सीधे मुंह में ही डालते हैं.क्योंकि उनके अन्दर प्रकृति ने हाथ और मुंह से एक सेंसर प्रदत किया हुआ है.जिससे वे हर चीज का अनुभव लेना चाहते हैं.
अगर बच्चा खाने की चीज उठाकर खा लें तो कोई बात नही वह पाच जाता है.
लेकिन कई बार बच्चे ठोस चीज उठाकर मुंह में डाल लेते हैं.और निगल लेते हैं.
जैसे-प्लास्टिक से बनी चीजें,पत्थर,कांच के टुकड़े,सिक्के,किल,लोहे का तार,
या अन्य ठोस चीजें.जो गले में जाकर फस जाता है या अन्दर चला जाता है.
लक्षण-
उल्टी होना या उबकाई आना,बोलने में तकलीफ होना,घबराहट होना,सांस लेने में परेशानी होना,
मुंह से लार आना,खाने में दिक्कत महसूस होना,गले में दर्द,साइन में दर्द,और पेट दर्द होना आदि.
उपचार-
सिर्फ एक पत्ता जलाने से घर में मच्छर जो करेंगे आप ने सोचा भी…
अंडे के छिलकों के जबरदस्त फायदे,जानकर आप जरूर हैरान रह जाओगे
भूलकर भी न करें ये काम, वरना आपकी उम्र कम हो जाएगी
सावधान : स्मार्टफोन से पुरूषों हो सकती है यह नई बीमारी
*ऐसी स्थिति में न तो बच्चे को खाने को देना चाहिए और न ही खाने देना चाहिए.
घर में उल्टी करने का प्रयास नही करना चाहिए,क्योंकि ऐसी स्थिति में सांस अवरुद्ध होकर स्थिति खराब हो सकती है.
*ऐसी स्थिति में जितना जल्दी हो सके डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए.
जहाँ डॉक्टर द्वारा सही उपचार की व्यवस्था की जाएगी.और एक्स-रे ली जावेगी.
वास्तु बच्चे के पेट में कहाँ पर फासी हुई है पता चलने पर सही उपचार द्वारा निकला जायेगा.
*ज्यादातर बच्चे के पेट में चली जाती है और मल के साथ बहार निकल आती है
.इस स्थिति में घबराने की बात नही है.उसके मल पर ध्यान रखें.2-3 दिन में बहार आ जायेगा.
या कभी-कभी हप्ते भर समय लग सकते हैं.
*अगर बच्चा नुकीले चीज नही निगला हो तो केले का सेवन कराएँ.
इससे उसका मल साफ होगा.साथ ही उसके आँतों में चिकनाहट आएगी और वस्तु निकलने में आसानी होगी.
*लेकिन अगर नुकीली चीज या कांच के टुकड़े हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
*और अंत में मै यही सलाह दूंगा की बच्चे को देख-रेख में रखें.उसके आस-पास वैसे वस्तु नही रहने दें.
जो जो उसके मुंह में आ सके.