फेशियल के बाद रखे इन बातो का ध्यान वरना हो सकता है बहुत नुकसान

हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सुन्दर दिखे, उसका चेहरा चमकता दमकता रहे। उसके लिए वह तरह तरह के प्रयास करती है। चेहरे को निखारने के लिए फेशियल सबसे अच्छा उपाय है। 30 की उम्र के बाद हर महीने फेशियल करवाना चहरे की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे त्वचा की साफ़ सफाइ हो जाती है और त्वचा में खिंचाव भी आ जाता है। महिलाओ में रिलैक्स होने का सबसे अच्छा उपाय है फेशियल कराना।

ब्यूटी पार्लर में अलग अलग तरह के फेशियल होते है - फ्रूट फेशियल, गोल्ड फेशियल आदि। आप अपनी त्वचा के अनुरूप फेशियल का चुनाव कर सकती है ताकि आपकी त्वचा हेल्दी व चमकती दमकती दिखे।
फेशियल चेहरे के लिए फायदेमंद है परन्तु फेशियल करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। अगर आपने इन बातो को नज़र अंदाज़ किया तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते है। आइए जाने फेशियल के बाद किन बातो का रखे ध्यान-
1 साबुन का न करें प्रयोग - फेशियल कराने के बाद त्वचा बहुत ही कोमल व मुलायम हो जाती है। साबुन का रूखापन उसे नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम 24 से 48 घंटो तक न करें। अगर आपको चेहरा धोना ही है तो कच्चे दूध से धो ले।
2 स्क्रब न करें - 12 से 24 घन्टे तक त्वचा पर किसी भी तरह का प्रयोग न करें। कुछ लोग फेशियल करने के बाद भी त्वचा पर स्क्रब का इस्तेमाल करते रहते है जो कि आपके चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
3 फेशियल से पहले थ्रेडिंग कराएं - अगर आपको थ्रेडिंग और फेशियल दोनों साथ साथ कराना है तो आप पहले थ्रेडिंग करवाएं बाद में फेशियल। फेशियल के बाद त्वचा बहुत ही संवेदनशील व मुलायम हो जाती है। नाजुक त्वचा पर थ्रेडिंग करवाना नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि थ्रेडिंग एक बहुत ही पीड़ा-दायक प्रक्रिया होती है। ध्यान रखें कि थ्रेडिंग को हमेशा फेशियल से पहले कराएं।
4 तेज़ धूप से करें बचाव - फेशियल करवाने के तुरंत बाद धूप में न निकलें क्योंकि इससे सनबर्न होने का खतरा रहता है। आपको आवश्यक रूप से धूप में निकलना है तो आप अपने चेहरे और गर्दन को पूरी तरह से कवर कर लें और छाते का प्रयोग करे।
5 वैक्सिंग न कराए - फेशियल के तुरंत बाद कभी भी चेहरे पर वैक्सिंग न करें। फेशियल के बाद त्वचा बहुत ही नाजुक और कोमल हो जाती है। वैक्सिंग करने से चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
6 नए उत्पाद का न करे प्रयोग - फेशियल करवाने के बाद इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आप चेहरे पर किसी नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें क्योंकि फेशियल के बाद नए उत्पाद के प्रयोग से आपके चेहरे में इन्फेक्शन हो सकता है। उन्ही प्रोडक्ट को उपयोग में लाएं जिन्हें आप पहले ही इस्तेमाल कर चुकी हो।
इन बातो को ध्यान में रख कर आप फेशियल से पा सकती है निखरी व खिली-खिली त्वचा।

अन्य समाचार