Sai chamatkar katha: गुरुवार के दिन पढ़ें साईं बाबा के चमत्कार की ये कथाएं

हिंदू धर्म में पूजा पाठ को विशेष महत्व दिया गया जाता हैं हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा के लिए विशेष माना गया हैं वही गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा होती हैं इस दिन देव गुरु बृहस्पति की उपासना का करना भी लाभकारी माना जाता हैं साईं भक्त इस दिन व्रत उपवास रखते हैं साथ ही कीर्तन भी करते हैं तो आज हम आपको साईं बाबा के चमत्मकार से जुड़ी कथा के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

पहली कथा के मुताबिक कहा जाता है कि साईं बाबा रोजाना मस्जिद में दीपक जलाते थे। इसके लिए तेल मांगने के लिए वो बनियों के पास जाते थे। मगर एक दिन बनियों ने कहा कि उनके पास तेल खत्म हो गया हैं
साईं बाबा यह सुनकर चुपचाप वहां से चले गए। फिर वो मस्जिद पहुंचे और वहां दियों में तेल के बजाय पानी डाल दिया। चमत्कार ऐसा हुआ कि दिए जल पड़े। पानी से दीपक जलने वाली बात चारों ओर फैल गई। फिर बनिये बाबा के सक्षम आए और उनसे क्षमा मांगी। बाबा ने उन्हें क्षमा कर दिया और कहा कि आगे से कभी झूठ नहीं बोलना।
एक और कथा के मुताबिक एक बार साईं बाबा का एक भक्त अपनी पत्नी को लेकर बाबा के पास पहुंचा। वो बहुत दूर से आया था। जब वह जाने लगा तो बहुत तेज बारिश होने लगी। वह बहुत परेशान हो गया और उसकी परेशानी बाबा से देखी नहीं जा रही थे और वो बोले, हे उल्लाह बारिश को रोक दो, मेरे बच्चों को घर जाना है बाबा का चमत्कार ऐसा हुआ कि इतने में ही बारिश रुक गई।

अन्य समाचार