हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन श्री हरि विष्णु की आराधना की जाती हैं वही आज गुरुवार हैं कई जगहों पर ऐसी भी हैं जहां लोग देवगुरु बृहस्पति व केले के पेड़ की आज के दिन पूजा करते हैं मान्यताओं के मुताबिक केले का पेड़ बहुत ही पवित्र होता हैं इस दिन पूजा कर जातक अपने गुरु गृह को भी मजबूत कर सकता हैं तो आज हम आपको बृहस्पतिवार की पूजा और व्रत क्यों की जाती हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
बृहस्पतिवार की पूजा से जातक को कई फायदें मिलते हैं इस दिन सुबह में श्री विष्णु की पूजा की जाती हैं इस दौरान पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं श्री हरि को हल्दी, चावल अर्पित किया जाता हैं और विधि पूर्वक पूजन किया जाता हैं बाकी समय में इस दिन भगवान बृहस्पति की पूजा की जाती हैं
मान्यता है कि इस दिन अगर गुरु भगवान और विष्णु की पूजा की जाए तो व्यक्ति को ऋण मुक्ति, शीघ्र विवाह और संपत्ति की प्राप्ति होती हैं बृहस्पति देव को बुद्धि का कारक माना गया हैं ऐसे में अगर इनकी पूजा की जाए तो जातक को ज्ञान की प्राप्ति होती हैं।
गुरुवार का व्रत करने से कई लाभ मिलता हैं इस दिन पीले और साफ वस्त्र धारण करें इस दिन बिना नमक का भोजन किया जाता हैं इस दिन आप बेसन के लड्डू, आम बेसन की रोटी आदि का सेवन कर सकते हैं। गुरु बृहस्पति की पूजा पंचोपचार से करें। इन्हें केसरियां चंदन, पीले चावल, पीले पुष्प व भोग में पीले पकवान या फल भी अर्पित करें। साथ ही बृहस्पति भगवान की आरती जरूर करें। इस दिन गुरु मंत्र का उच्चारण कम से कम 108 बार करें ये मंत्र 'ॐ बृं बृहस्पते नम'।