चावल के आटे से घर में करें ये उपाय, फिर देखिए अपने चेहरे पर गजब का निखार

हर कोई चाहता है की वो खूबसूरत दिखे इसलिए हम अपने आपको खूबसूरत दिखने के चक्कर में पार्लर में खूब सारा पैसा और कई घंटो का समय बर्बाद कर देते है | आप शायद ये भूल जाते है की आपकी ख़ूबसूरती का राज तो आपकी रसोई में ही छिपा हुआ है | आपने अक्सर ये सुना ही होगा की प्राकृतिक चीजे ही सबसे बेस्ट होती है | क्योंकि प्राकृतिक चीजों की एक खासियत होती है यदि ये कुछ फायदा नहीं करती है तो नुक्सान भी नहीं करती है इसलिए हमारी त्वचा के लिए प्राकृतिक चीजे सबसे ज्यादा बेहतर होती है |

त्वचा की खूबसूरती निखारने और चेहरे की डेड स्किन को निकालने में चावल के आटे का उपाय बेहद कारगर साबित होता है | चावल के आटे का ये उपाय किसी भी प्रकार का नुक्सान भी नहीं पहुंचाता है और चेहरे की त्वचा को निखार देता है | इस उपाय को किस प्रकार करना चाहिए आइये जानते है इसके बारें में.
चेहरे की ख़ूबसूरती निखारने के लिए इस तरह करें चावल का उपाय
* चावल का आटा चेहरे की ख़ूबसूरती निखारने और कील-मुंहासो को ख़त्म करने में सहायक होता है | आप ऐसा करें 1 कटोरी चावल का आटा ले और इसके अंदर दही मिलाकर इसका लेप तैयार कर ले | इस लेप को आप अपने चेहरे पर लगाए | इस उपाय को आप हफ्ते में 2 बार करें | इस उपाय को करने से आपकी चेहरे की त्वचा में निखार आ जायेगा और आपके कील मुंहासे भी चेहरे ख़त्म हो जायेंगे |
* आप चावल के आटे में दूध मिलाकर इसका लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें और 5 मिनट तक इसे चेहरे पर यूँही लगा रहने दें | कुछ देर बाद आप अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें ऐसा करने से आपके चेहरे की ख़ूबसूरती में निखार आ जायेगा |
* चावल के आटे में अंडे की सफेदी को मिलाकर फैंटकर पेस्ट तैयार कर लें | इस पेस्ट से अब आप अपने चेहरे पर स्क्रबिंग करें और कुछ देर बाद अपना चेहरा धो लें |
* आप शहद और चावल के आटे को सामान मात्रा में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें | इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और इस पेस्ट को आपन अपनी गर्दन पर भी जरूर लगाए | पेस्ट को लगाने के बाद ऐसे ही छोड़ दें और कुछ समय बाद आप अपना चेहरा साफ़ पानी से धो लें | शहद और चावल के आटे का ये पेस्ट आपकी चेहरे पर ग्लो लाने का काम करेगा |
ऊपर जितने भी उपाय बताए गए है यदि आप इन उपायों को करते है तो आपकी चेहरे की डेड स्किन ख़त्म हो जाएगी और चेहरे के कील मुंहासे भी समाप्त हो जायेंगे और आपकी चेहरे पर एक अलग ग्लो आने लगेगा | ये बिलकुल नेचुरल उपाय है इनका किसी भी प्रकार का साइडइफ़ेक्ट नहीं है | चावल के आटे के ये उपाय चेहरे की त्वचा को निखारने और डेड स्किन को ख़त्म करने में बेहद असरदार है |

अन्य समाचार