तुलसी में मौजूद पोषक तत्व इस तरह से हैं सभी के लिए फायदे मंद

तुलसी एक रोग नाशक जड़ी-बूटी है, कई रोगों में दवा के साथ त्वचा इन्फेक्शन में भी तुलसी की पत्तियों को उपचार किया जाता है, आइएं जानते हैं तुलसी के फायदे….

तुलसी में मौजूद पोषक तत्व शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते है। तुलसी की पत्तियों में विटामिन और खनिज तत्व पाए जाते हैं। तुलसी में मुख्य रूप से विटामिन सी, कैल्शियम, जिंक और आयरन आदि मौजूद होते हैं। इसके साथ ही तुलसी में सिट्रिक, टारटरिक एवं मैलिक एसिड भी होता है
तुलसी के लाभ

अन्य समाचार