भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की रफ्तार कम हुई है। बीते कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या 80 हजार से कम आ रह है, जबकि टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,524 नए मामले सामने आए हैं और 971 लोगों की मौत हुई है। मौत के आंकड़े को काबू करने में भी भारत ने काफी हद तक सफलता हासिल की है।
पिछले कई दिनों से ये आंकड़ा भी 1000 से नीचे ही चल रहा है। भारत में कुल संक्रमित मामले 68,35,656 पहुंच गए हैं। हालांकि, सक्रिय मामलों की संख्या 9,02,425 ही है।
लगभग 58,27,705 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट से आजाद हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 1,05,526 लोगों की मौत हो चुकी है।
विशेषज्ञों की मानें तो सर्दियों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार कोरोना के खतरे के प्रति लोगों को नए सिरे से जागरूक करने और इससे बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के पालन के लिए प्रेरित करने को अभियान शुरू कर दिया है।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय स्तर पर पोस्टर, होंडग के साथ ही सोशल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने से लेकर कोरोना होने की स्थिति में तत्काल टेस्ट कराने और आइसोलेट करने की सलाह दी जाएगी।
देश के लगभग पूरी खुल जाने और साथ ही त्योहारी सीजन में कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ गया है।