दलित नेता शक्ति मलिक हत्याकांड का हुआ खुलासा, पुलिस ने वायरल वीडियो का किया पर्दाफाश

नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया जिले में हुए शक्ति मलिक की हाल ही में हत्या कर दी गई थी. जिस पर बिहार में सियासत तूल पकड़ रही थी. साथ ही, पुलिस ने हत्या के आरोप में शक के आधार पर तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और चार अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. लेकिन, अब पुलिस ने इस केस की गुत्थी महज 72 घंटों के भीतर सुलझा ली है. जी हां, पुलिस ने वायरल वीडियो और शक्ति के काले साम्राज्य का राज बेनकाब कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक शक्ति बड़े नेताओं को फंसाने की साजिश रच रहे थे. वह खुद अपने काले साम्राज्य को छिपाना चाहते थे. क्योंकि वह रुपए सूत पर देते थे. पुलिस ने बताया कि इस सूत पर पैसे देने के खेल ही उनकी मृत्यु का कारण है.
बताया जा रहा है पुलिस को छानबीन के दौरान शक्ति के घर से हथियार, रुपए गिनने की मशीन और डायरी मिले है. जो इस यह साफ जाहिर करते है कि शक्ति सूत के खेल में बहुत शातिर थे. मलिक अधिकतर कर महिला को देता था. जब वह किसी को रुपए देता था तो उसके एवज में ब्लेंक स्टाम्प पर लिखवाता था और ब्लेंक चेक भी रखवाता था. साथ ही उसका आधार नंबर भी लेता था.
बता दें कि मलिक लोगों को कर देने के बाद दवाब बनाकर 5 गुना तक रकम वसूलता था. जिस कारण उसके कई दुश्मन बन गए थे. जो पैसा नहीं देता था उनके साथ बेदह ही निंदनीय व्यवहार करता था. अगर किसी ने थाने में शक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई तो उसकी पुलिस वाले नहीं सुनते थे.
पुलिस ने बताया कि इन्ही सब से परेशान होकर सबने मिलकर पेशेवर अपराधियों से हत्या करवा दी है. पुलिस ने ये भी बताया कि हत्या की गुत्थी को उलझाने के मकसद से वायरल वीडियो बनाई गई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए हथियार और सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई वीडियो फूटेज भी मिले हैं.
बताते चलें कि शक्ति के इस काले साम्राज्य में कई पुलिस वालों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. इस पर ये कहा गया कि जो भी पुलिस वाले हैं, उनकी भी जांच की जाएगी और हत्यारों को सरकारी गवाह बनाया गया है. साथ ही राजनितिक साजिश की वजह से हत्या नहीं हुई है.
दरअसल, शक्ति मलिक की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. जिसमें वे तेजस्वी प्रसाद यादव पर आरोप लगा रहे थे. जिसमें उन्होंने बताया कि तेजस्वी ने कहा है कि अगर वे रानीगंज सीट से चुनाव लड़ना चाहते है तो इसकी एक शर्त है. जिसके तहत उन्हें पार्टी का टिकट लेने के लिए 50 लाख रुपये देने पड़ेंगे और निर्वाचन क्षेत्र में अपने अच्छे काम को बंद करना होगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो जान से हाथ धो बैठेंगे.

अन्य समाचार