मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को कोरोना जांच के लिए कैंप लगाकर लोगों के सैंपल लिए गए। जांच में लगभग 78 लोगो का कोरोना की जांच की गई। इसमें 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा देकर घर पर ही होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई। लैब टेक्नीशियन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना जांच शिविर रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सदर अस्पताल के ओपीडी में लगाया जाता है। लोगों को कोरोना जांच में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन कार्यरत है। वहीं सरकारी स्कूल में भी कोरोना जांच कैंप लगाया जाता है।
थाना क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से रहे मुस्तैद : एसपी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस