संवाद सूत्र, सूर्यपुरा: रोहतास। प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को गोद भराई रस्म का आयोजन सेविका व सहायिका की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की आंचल में चावल, हल्दी, दूब, नारियल, फल इत्यादि दिया गया। बलिहार गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक की सेविका अंजली कुमारी व आशा कार्यकर्ता रीना देवी द्वारा उर्मिला कुमारी की गोद भराई की गई। पर्यवेक्षिका रुखसाना खातून व निर्मला देवी ने गर्भवती महिलाओं को खान-पान के बारे में बताया, जिसमें हरी पत्तीदार सब्जियों में सहजन का पत्ता, धनिया का पत्त्ता, पालक का साग व आयरन की गोलियां खाने को कहा गया। साथ ही गांव में लड़की व लड़कों के बीच भेदभाव को खत्म करने के लिए भी महिलाओं को जागरूक किया।
फोटो संख्या- 12, 13, 14, 15, 16 व 17 दिनारा व काराकाट विधानसभा के लिए एनडीए, महागठबंधन समेत 13 ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस