संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के पीर्तबरपुर गांव में बुधवार की रात हत्या की नीयत से आए अपराधी से ग्रामीणों ने पिस्टल छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया। भीड़ का फायदा उठा अपराधी फरार हो गया। अपराधी की बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि पीताम्बरपुर निवासी ओम प्रकाश राजवंशी की भगीनी तिलौथू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से आई हुई थी।जिसे जान से मारने की नीयत से तिलौथू थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी धनजी पासवान पिस्टल लेकर पीताम्बरपुर पहुंचा था।संदिग्ध अवस्था में घूमते देख ग्रामीण उससे पूछताछ करने लगे। इसी क्रम में वह पिस्टल निकाल लिया ।ग्रामीण उससे पिस्टल छीन लिए और इसकी सूचना पुलिस को दी ।भीड़ का लाभ उठाकर अपराधी फरार हो गया। उसकी बाइक बीआर 26 डी 7903 को भी पितंबरपुर से ही जब्त कर लिया गया। इस मामले में धनजी पासवान समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि बाइक और पिस्टल-कारतूस को कब्जे में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । धनजी की गिरफ्तारी ले छापेमारी की जा रही है।
फोटो- 20, 21, 22, 23- डेहरी विधान सभा के लिए भाजपा-राजद समेत सात प्रत्याशियों ने किया नामांकन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस