यूं तो काले घेरे दूर करने के कई उपाय हैं लेकिन शहद हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। शहद हमारी स्किन के लिए एक अच्छा टोनर होने के साथ ही एक अच्छा क्लींजर भी है। शहद एक एंटीऑक्सीडेंट है जो डेड स्किन दूर करता है और स्किन को चमकदार बनता है। शहद के एंटी बैक्टिरियल प्रॉपर्टी के कारण पिंपल्स जैसी समस्या दूर होती है। इसके अलावा शहद में एंटी फंगल प्रॉपर्टी भी होती है। जो स्किन रैशेज, इचिंग और सूजन से बचाता है। शहद में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स स्किन की रंगत को निखारता है।
1. शहद में नींबू को रस मिलाकर आंखो के नीचे लगायें।
2. शहद में हल्दी मिलाकर भी आंखो के नीचे अप्लाई करने से डार्क सर्कल्स कम हो जाते है।
3. शहद में आलू मिलाकर आंखो के नीचे लगायें ।
4. शहद में खीरे का जूस मिलाकर लगायें।
5. केले को मैश करें और इसमें शहद मिलाकर लगायें।
6. संतरे के छिलने को पाउडर बना कर उसमें शहद मिलाकर लगायें।