क्या बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य को डेट कर रही हैं पूजा बेदी की बेटी अलाया ? सामने आया वीडियो
पूजा राजपूत - अभिनेत्री पूजा बेदी(Pooja Bedi) की बेटी अलाया फर्नीचरवाला(Alaya Furniturewala) इस साल रिलीज़ हुई फिल्म 'जवानी जानेमन'(Jawaani Jaaneman) के ज़रिए बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। हांलाकि फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन अलाया को उनकी एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती की वजह से खूब तारीफें बटोरने को मिली थीं। अलाया एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन इस बार वजह प्रोफेनशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। खबरें हैं कि अलाया बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे(Aaishvary Thackeray) को डेट कर रही हैं। हाल ही में ऐश्वर्य ने अपना जन्मदिन दुबई में सेलीब्रेट किया। इस पार्टी में अलाया फर्नीचरवाला भी मौजूद थीं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दुबई में हुए ऐश्वर्य के जन्मदिन के जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्य अपने बर्थडे केक के साथ हैप्पी मूड में दिख रहे हैं।
Bring in Birthday #AaishvaryThackeray#Son#dubai #Play Restaurant #Good music with #alayaf #Fayzal Zarooni #prashitachaudhary #Fun night. ❤️?????
A post shared by Smita Thackeray (@smitathackeray) on Oct 6, 2020 at 2:03am PDT
इस वीडियो को ऐश्वर्य की मम्मी स्मिता ठाकरे(Smita Thackeray) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। हांलाकि इस वीडियो में अलाया या बाकि लोग नहीं दिख रहे हैं। लेकिन अपने पोस्ट के कैप्शन में स्मिता ठाकरे ने अलाया का नाम भी टैग किया है। जिसे देखकर साफ समझा जा सकता है कि इस जश्न में अलाया भी मौजूद थीं।
वहीं, अपने ऐश्वर्य ने भी अपनी इस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें हैप्पी बर्थडे ऐश्वर्य लिखा था। इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्य ने अपनी मॉम स्मिता ठाकरे और अलाया को टैग किया है और हार्ट इमोजी भी बनाई है।
आपको बता दें, कि ये पहली बार नहीं है जब अलाया का नाम ऐश्वर्य ठाकरे से जुड़ा है। लम्बे वक्त दोनों की नज़दीकियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। अलाया की डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' की स्पेशल स्क्रिनिंग पर भी ऐश्वर्य ठाकरे भी पहुंचे थे। जिसके बाद ही यह अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि ऐश्वर्य ठाकरे और अलाया फर्नीचरावाल की बीच लव खिचड़ी पक रही है। हांलाकि अब पर्सनल लाइफ को लाइम लाइट से दूर रखने वाली अलाया डेटिंग की खबरों को छुपाने में आसानी से कामयाब हो रही हैं।
Related Story