नई दिल्ली : बिहार में 28 अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने पहले चरण के सभी 21 उम्मीदवारों के नाम फाइनल करके सिंबल बांट दिए हैं. पार्टी ने बीते मंगलवार की देर रात राज्य की अलग-अलग सीटों के लिए प्रत्याशियों को सिंबल दिया. पार्टी के जो चर्चित चेहरे सिंबल पाने में सफल रहे हैं, वो बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी और बिक्रम के विधायक सिद्धार्थ भी शामिल हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारते हुए अपनी सूची भी जारी कर दी है. बिहार में कांग्रेस इस बार के चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा है और उसके खाते में 70 सीटें आई हैं.
ये भी Bihar Election 2020: बीजेपी ने जारी की अपनी पहली सूची, यहां जानें, BJP ने किन जाति को उतारा है मैदान में
कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची