बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,265 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,90,123 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई, जबकि रिकवरी रेट 93.59 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया पिछले 24 घंटों के दौरान 1,255 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब तक 1,77,929 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 93.59 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 11,268 सक्रिय मरीज हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,04,131 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 925 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को पटना के अलावा अररिया में 51, बांका में 25, कटिहार में 38, मधुबनी में 32, पूर्णिया में 50, सहरसा में 35 और सीवान में 31 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस