घरेलू शेयर बाजार में वित्त, बैंकिंग सेक्टरों में रही जोरदार लिवाली, 600 अंक उछला सेंसेक्स (राउंडअप)

मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मजबूत विदेशी संकेतों से भारतीय शेयर बाजार की रौनक मंगलवार को भी बनी रही। वित्तीय और बैंकिंग सेक्टर में जोरदार लिवाली से 600 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 150 अंकों से ज्यादा की तेजी रही। घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ।सेंसेक्स 600.57 अंकों यानी 1.54 फीसदी की उछाल के साथ 39,574.57 पर बंद हुआ और निफ्टी 159.05 अंकों यानी 1.38 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 11,662.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 362.64 अंकों की तेजी के साथ 39,336.34 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 39,623.76 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 39,191.10 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 100.10 अंकों की तेजी के साथ 11,603.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,680.30 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 11,564.30 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 87.29 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 14,873.87 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 82.41 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 15,110.39 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी रही, जबकि छह में गिरावट दर्ज की गई।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (8.35 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.44 फीसदी), एमएंडएम (3.33 फीसदी), एशियन पेंट (3.13 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.80 फीसदी) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेंसेक्स के पांच शेयरों में टाटा स्टील (1.26 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.03 फीसदी), एलएंडटी (0.46 फीसदी), सनफार्मा (0.45 फीसदी) और एनटीपीसी (0.24 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 14 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि पांच सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में वित्त (3.04 फीसदी), रियल्टी (2.41 फीसदी), बैंकेक्स (2.06 फीसदी), ऑटो (1.25 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.86 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में धातु (0.58 फीसदी), तेल व गैस (0.22 फीसदी), उर्जा (0.11 फीसदी), एफएमसीजी (0.22 फीसदी) और पावर (0.19 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर कुल 3,135 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,664 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,290 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 181 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होकर लौटने की खबर के बाद दुनिया के बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल रहा और एशियाई बाजार दो सप्ताह से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर रहा।
-आईएएनएस
पीएमजे/एएनएम

अन्य समाचार