पटना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बिहार प्रभारी और सांसद भूपेंद्र यादव ने मंगलवार को कहा कि पार्टी पूरी तरह से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ा है।पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठंबधन (राजग) द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार ने गरीब, पिछड़े, दलितों के कल्याण के लिए जो विकास योजनाएं शुरू की हैं, उसे नीतीश कुमार ने बिहार में बढ़ाया है।
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजग में चार दल भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) मिलकर चुनाव लड़ रही है।
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग को लिखकर देंगे कि इन चार दलों के अलावा कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के फोटो का इस्तेमाल करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि राजग चुनाव में विकास के मुद्दे को लेकर जा रही है। उन्होंने विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि बिहार में किसी में हिम्मत है तो सड़क, बिजली, पानी, कोरोना, और बाढ़ के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाए।
-आईएएनएस
एमएनपी/एसजीके