नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुर्तगाल के करिश्माई फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंटरनेट सिक्योरिटी समाधान क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी-मैकफे के भारत ऑनलाइन सर्च किए जाने वालों के मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है।रोनाल्डो साल 2019 में मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी की सूची में 10वें स्थान पर थे। स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को छोड़कर इटेलियन क्लब जुवेंतस से जुड़ने वाले रोनाल्डो 2020 में मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस साल में युईएफए चैंपियंस लीग में पुर्तगाल के अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाले रोनाल्डो दुनियाभर में फुटबॉल के शौकीनों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है। रोनाल्डो की लोकप्रियता ना केवल उनके फुटबॉल कौशल के लिए बल्कि, उनके जीवनशैली, ब्रांड के विज्ञापन, कमाई और सोशल मीडिया पर ताकत के लिए भी बढ़ी है।
रोनाल्डो के बाद मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी के तौर अनुभवी अभिनेत्री तब्बू दूसरे, तापसी पन्नू तीसरे, भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की लीडिंग अभिनेत्री अनुष्का शर्मा चौथे और सोनाक्षी सिन्हा पांचवें स्थान पर है।
ईजेडए/जेएनएस