शेखपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को चेवाड़ा सदर बाजार सहित कई अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार, चेवाड़ा बेलदारी सहित अन्य जगहों पर लोगों के मन से भय को निकालने एवं शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु मार्च किया गया। पुलिस के जवानों के द्वारा बाजार सहित चेवाड़ा, बेलदारी के विभिन्न गलियों में घुमा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान लोगों से कहा भी गया कि आप भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी से डरने की कोई बात नहीं है। लोगों के मन से भय को निकालने के लिए ही फ्लैग मार्च किया गया ।
--
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस