जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 632 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 79,738 हो गई है। सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 632 नए मामलों में, 346 मामले जम्मू संभाग से और 286 मामले कश्मीर संभाग से हैं।
इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 10 लोगों की मौत हो गई है, जिससे प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,252 हो गई है, वहीं इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 63,790 हो गई है।
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 14,696 है, जिनमें से 8,215 मामले जम्मू संभाग से और 6,481 कश्मीर संभाग से हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस