आप नहीं जानते होंगे पार्टनर से चिपक कर सोने के ये फायदे, जानने के बाद आप भी.

अक्सर हर व्यक्ति का सोने का तरीका अलग होता है। किसी को एक दम से खुल कर सोना अच्छा लगता है। तो वही कई सारे लोगों को अपने पार्टनर या किसी और के साथ चिपक कर गले लग कर सोना बहुत ज्यादा पसंद होता है। उन्ही के सम्बन्ध में एक खुलासा हुआ है जो काफी अजीब और चौकाने वाला भी है। हम आज इस लेख के द्वारा आपसे कुछ जानकारियाँ साझा करेंगे। बता दे के अमेरिका में अभी हाल ही में एक शोध किया गया जिसमे 1000 लव कपल्स पर यह शौध किया हैं जिसमें 500 लव कपल्स ऐसे थे जो रात में दूर दूर सोते थे और वहीँ अन्य 500 ऐसे लोग थे जो रात में एक दुसरे से चिपक कर सोते थे।

-रिसर्च के अनुसार चिपक कर सोने से सरदर्द की समस्या नहीं होती है। और साथ ही शांति या ख़ुशी महसूस होती है।
रिसर्च में ये पाया गया की जो कपल एक दुसरे के साथ चिपक कर सोते थे वे मानसिक और शारीरिक रूप से काफी ज्यादा फिट थे लेकिन वहीँ जो कपल एक दुसरे से अलग या दूर होकर सोते थे उनके साथ शारीरिक और मानसिक परेशानी बनी रहती थी।

-यदि आप किसी को गले लगाते है तो इससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसीलिए रात में अपने पार्टनर को गले लगा कर सोएं।
-रात में जो लोग अपने पार्टनर से चिपक कर सोते हैं उन्हें कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता। साथ ही में यह भी माना जाता है के अकेले सोने वाले लोगन की तुलना में किसी के साथ सोने वाले लोगों की उम्र लंबी होती है।

-नींद न आने की परेशानी है का भी यह अच्छा उपाय है के आप अपने पार्टनर के करीब होकर सोये क्योंकि इससे आपको अच्छी नींद आएगी और आपकी नींद ना आने वाली समस्या भी दूर हो जाएगी।

अन्य समाचार