पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

जयपुर, आज के समय में सरकार ने दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन कई लोगों की मानसिकता के कारण आज भी कई लोग ऐसे है जो इसको सही मानते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दहेज का मतलब किसी चीज की मांग करना।

दहेज वह चीज है जब वधू विवाह में अपने पिता के घर से कुछ सामान अपने साथ लेकर आती हैं. वह दहेज़ कहलाती हैं. दहेज़ पिता द्वारा अपनी बेटी को विवाह में अपनी बेटी के वर पक्ष को दिया जाता हैंय। रोज ऐसे मामले सामने आते है जिनके बारे जान अंदाजा लगाया जा सकता है कि दहेज के भूखे लोग अपनी बहूओं के साथ कुछ भी कर सकते है।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये मामला ये मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात है कि यहां पर ससूराल वालों ने अपने बहू को मौत के घाट उतार दिया है।
इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने मृतका के मायके वालो को सूचना दी और पुत्री के पिता रामवीर परिवार के अन्य लोगों के साथ कुरगमा गांव आये और बेटी का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए फिरोजाद ले गये और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

अन्य समाचार