Lord shaligram puja vidhi: भगवान शालीग्राम को करें घर में विराजित, सभी कष्टों का होगा निवारण

हिंदू धर्म में पूजा पाठ को प्रमुखता दी जाती हैं शालीग्राम को भगवान श्री विष्णु का स्वरूप माना जाता हैं। इनकी पूजा की जाती हैं स्वयंभू होने के कारण इनकी प्राण प्रतिष्ठा करवाने की जरूरत भी नहीं होती हैं इसलिए भक्त इनको घर लाकर सीधे ही आसन पर विराजमान करके इनकी पूजा कर सकते हैं इन्हें श्री विष्णु का रूप माना जाता हैं।

इन्हें घर में रखकर रोजाना नियम अनुसार पूजा करने से जातक को कई तरह की परशानियों से छुटकारा मिलता हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता हैं। तो आज हम आपको भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरुप के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
भगवान शालीग्राम को श्री विष्णु का रूप माना जाता हैं इसलिए इन्हें तुलसी अवश्य अर्पित की जाती हैं तुलसी के बिना शालीग्राम की पूजा अधूरी मानी गई हैं शालीग्राम की पूजा करते वक्त तुलसी अर्पित करने से वे बहुत ही प्रसन्न हो जाते हैं और व्यक्ति को सफलता हासिल होती हैं।
शालीग्राम और मां तुलसी के विवाह का प्रावधान भी हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि तुलसी विवाह कराने से कन्यादान के समान पुण्य फल मिलता हैं इससे व्यक्ति के सभी तरह के पाप, कलह आदि का नाश हो जाता हैं। अगर आपके घर में धन संबंधित कोई परेशानी हैं तो भी आपको शालीग्राम को विराजमान करने से लाभ प्राप्त होगा। क्योंकि शालीग्राम को घर में विराजमान करने से श्री विष्णु और देवी मां लक्ष्मी का घर में वास होता हैं और उनकी कृपा भी बनी रहती हैं

अन्य समाचार