तमन्ना भाटिया ने दी कोरोना वायरस को मात, अस्पताल से पहुंची घर
पूजा राजपूत -
तमाम तरह की सावधानियां बरतने के बावजूद कोरोना वायरस(Corona Virus) के केस में लगाताकर इज़ाफा हो रहा है। दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हांलाकि राहत की खबर यह है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या यानि के रिकवरी रेट(Recovery Rate) में भी इज़ाफा हुआ है। अब साउथ और हिन्दीं फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के फैंस के लिए भी खुशखबरी आई है। तमन्ना भाटिया ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव(Negative) आया है। साथ ही तमन्ना को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है।
ये राहत भी भरी खबर तमन्ना ने खुश अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। अपने ट्वीट में तमन्ना ने लिखा है 'वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सेट पर अनुशासित थे हर तरह की सावधानियां बरत रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे पिछले हफ्ते हल्का बुखार हो गया था। जरूरी जरूरी उपचार लेने के साथ ही मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकलीं। मैंने खुद को हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ये हफ्ता काफी तनावपूर्ण था लेकिन अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं। मैं आशावादी हूं कि मैं जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी। फिलहाल के लिए डॉक्टरों की दी सलाह के मुताबिक मैंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।'
आपको बता दें, कि हाल ही में तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उनसे पहले उनके माता-पिता भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हांलाकि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों तमन्ना के पास काफी तारीफ प्रोजेक्ट हैं जिस पर वो काम कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म सिटीमार में तमन्ना का रोल काफी जबरदस्त होने वाला है। इसके अलावा तमन्ना के पास बोले चूड़ियां भी हैं। जिनमें उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui) नजर आएंगे। पहले इस फिल्म में मौनी रॉय को कास्ट किया गया था लेकिन तमन्ना भाटिया ने उन्हें रिप्लेस किया है
Related Story