संवाद सूत्र, मधेपुरा : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के आलाधिकारी सहित पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में लगे हैं। वहीं कोरोना जैसे महामारी से लोग बेपरवाह होकर बाजारों में घूम रहे हैं। इससे कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में लोग आ रहे हैं। सोमवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में कोरोना का जांच किया गया। 138 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें 21 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सुस्त दिख रहे हैं। लोग कोरोना के प्रति जागरूक भी नहीं दिख रहे हैं। बाजारों में लोग बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। सदर अस्पताल के लैब टैक्निशियन सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि करोनो की जांच में प्रतिदिन औसतन 10 से 15 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं।
पानी में डूबने से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस