बिग बॉस 14 शुरू हो चुका है और शो के शुरुआत में ही कुछ ऐसा हुआ है जो शो में पहले नहीं देखने को मिला. शो में इस बार पहले दिन ही 4 कंटेस्टेंट को रिजेक्ट कर दिया गया. उन्हें रिजेक्ट किया बिगबॉस में इस बार खास तौर पर बुलाए गए सीनियर कंटेस्टेंट्स ने. दुर्भाग्यवश शो में जिन 4 कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट किया गया उनमें से एक नाम जान कुमार सानू भी हैं.
सूत्रों की मानें तो रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में आने के बाद जान कुमार सानू ने अपना लुक ही बदल डाला है. उन्होंने अपने आधा सर मुंडवा लिया है और खुद को बिल्कुल अलग लुक दिया है. उनकी लेटेस्ट फोटोज भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आईं हैं.
बिग बॉस घर से इनसाइड फोटोज शेयर करने वाले द खबरी ने ट्विटर पर जान कुमार सानू की लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं जिसमें वे डीसेंट से कूल लुक में तब्दील होते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जान कुमार सानू कुकिंग करते और घर के अन्य काम करते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स का मानें तो जान कुमार सानू ने ऐसा अपने अपकमिंग टास्क के लिए किया है. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि रिजेक्टेड कंटेस्टेंट्स में से जान कुमार सानू, निशांत सिंह मलकानी और सारा गुरपाल को बिग बॉस के मेन हाउस में एंट्री मिल जाएगी जबकी रुबीना को अभी बाहर ही रहना पड़ेगा. टास्क को लेकर सीनियर्स और रुबीना के बीच मतभेद देखने को मिले जिस वजह से उन्हें बाहर ही रखा गया.
JaanKumarSanu pic.twitter.com/XgcVAzWnaW
BreakFast Time#SidharthShukla Chopping pic.twitter.com/cPtcHWLZ5O
पिता कुमार सानू का मिला साथ
बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर कुमार सानू के बेटे जान के बिग बॉस में आने को लेकर पहले दिन से ही हाइप बननी शुरू हो गई थी. जान बिग बॉस के जबरदस्त फैन रहे हैं और उन्हें बिग बॉस में एंटर करने से पहले पिता कुमार सानू से कुछ टिप्स भी मिली हैं. इधर कुमार सानू भी शुरू से ही अपने बेटे के सपोर्ट में लगे हुए हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से भी ये रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे शो में जान का सपोर्ट करें. जान शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान के भी जबरदस्त फैन हैं.