Tips: क्या आपको भी है AC के लंबे बिल की चिंता, तो इन टिप्स से करें बिल को कम

मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा हैं। फिर से गर्मी सभी लोगों को सता रही है। ऐसे में घरों में फिर से AC और कूलर चलने शुरू हो गए हैं। लेकिन अक्सर हम AC कूलर के बढ़ते बिल से परेशान रहते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके AC के बिल को कम कर सकते हैं।

- एसी में मौजूद डर्टी फिल्टर एसी को काफी इफेक्ट करता है और इसकी खपत भी ज्यादा होती है। इसलिए महीने में एक बार एसी के फिल्टर को अच्छी तरह साफ़ करें। जरूरत पड़ने पर इसे रिप्लेस भी करें।
- एसी के थर्मोस्टैट (हीटिंग व कूलिंग सिस्टम का कंट्रोल युनिट) को कम रखें। इस से एनर्जी बचेगी।
- जब भी एसी चलाएं तब दरवाज़े और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद कर दें।

- कमरे में एसी चलाने के साथ-साथ पंखा भी चलाएं, इस से कूलिंग पूरे कमरे में फ़ैल जाएगी।
- एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां पर सीधी धूप न आती हो। इस से बिजली की कम खपत होगी।
- एयर कंडीशनर के थर्मोस्टैट को टेलीविजन और लैंप आदि के समीप न रखें।
- एसी की सर्विसिंग समय पर करवाएं और उसके कूलिंग सिस्टम को चेक कराएं। इससे एसी की लाइफ बढ़ती है और ऊर्जा की बचत भी होती है।

अन्य समाचार